लेबलान्च प्रक्रम
दिखावट
लेबलान्च प्रक्रम (Leblanc process), सोडियम कार्बोनेट के उत्पादन का एक औद्योगिक प्रक्रम था जो सॉल्वे प्रक्रम के विकास के बाद अनुपयोगी बन गया। यह प्रक्रम दो चरणों से मिलकर बना होता था- पहले चरण में सोडियम क्लोराइड से सोडियम सल्फेट का उत्पादन तथा दूसरे चरण में सोडियम सल्फेट, कोयले और कैल्सियम कार्बोनेट की अभिक्रिया से सोडियम कार्बोनेट का उत्पादन। यह प्रक्रम १९वीं शताब्दी में बहुत प्रचलित था।